हनुमान जी की कृपा पाने हेतु सभी भक्तजन भिन्न -भिन्न प्रकार से हनुमान जी की पूजा करते है जिनमें नियमित रूप से हनमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना हनुमान जी को अति प्रिय है | हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ हमेशा बोलकर करने चाहिए जबकि मंत्र द्वारा आराधना में मंत्र को मन ही मन उच्चारण करना चाहिए |
हनुमान जी के बजरंग बाण की महिमा अपार है | ऐसी मान्यता है कि जो भक्त नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करते है उनके लिए यह अचूक बाण का कार्य करता है | किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए बजरंग बाण बजरंग बाण का प्रयोग करने से कार्य अवश्य ही सिद्ध होता है |
Shopthisnow.in is a one-stop solution that offers you free and unlimited access to hanuman chalisa english translation Refresh your morning with some religious jingles.
जवाब देंहटाएंयहाँ प्रस्तुत बजरंग बाण में 58 चौपाई हैं जबकि बाकी जगह बजरंग बाण के पाठ में मात्र 35 चौपाई हैं । इसमें फिर किसका पाठ करें ।
जवाब देंहटाएंyes bro u r right confusion vala kaam hai ye to
हटाएं